खगड़िया जिला के अंतर्गत मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के बड़ी कोठिया गाँव मे अपराधियों ने गोली मारकर 30 वर्ष के युवक की निर्मम हत्या कर दी है युवक पिता स्वर्गीय देवो यादव के पुत्र हैं। मृतक का नाम राज बहीरा है जिसकी उम्र 30 वर्ष है, सूत्रों के मुताबिक राज बाहिरा किसान थे, परिजनों के अनुसार सुभाष यादव के भतीजे फोकटिया के साथ रहता था , अपराधियों ने युवक को तीन गोली मारी है, बड़ी कोठिया भगवती स्थान के समीप हुई घटना, मृतक 5 भाई हैं, मृतक तीसरे स्थान पर थे। घटना लगभग रात्रि के साढ़े 12 बजे के आसपास हुई। तो वहीं मृतक रजबहिरा यादव के खिलाफ बेगूसराय व खगड़िया के थानों में कई संगीन मामले दर्ज हैं ।मुफस्सिल थाना के दागी रजिष्टर में भी उसका नाम दर्ज है एसपी मीनु कुमारी ने बताया कि अब तक उसके खिलाफ साहेबपुर कमाल व खगड़िया के मुफस्सिल थाना में आधा दर्जन से अधिक लूट आर्मस एक्ट चोरी समेत कई धटनाओं का केस दर्ज है मृतक के परिजन के बयान पर केस दर्ज किया गया है जिसमें गांव के ही कुछेक अपराधी तत्वों को नामजद किया गया है आरंभिक तौर पर वर्चस्व को लेकर घटना घटी बताई जा रही है।सदर अस्पताल खगड़िया में पोस्टमार्टम करा घर के तरफ रवाना कर दिया गया।