PATNA: राज्य में शराबबन्दी को लेकर हंगामा मचा है। विपक्ष के द्वारा लगातार इसे फेल बताया जाता है। शराबबंदी का सच पूरे बिहार के कई जिलों में देखने को मिल भी रहा है। ताजा उदाहरण सारण जिलेे में जहरीली शराब से हुई मौत के बाद देखने को मिल रहा है।
शराबबन्दी मामले में गिरफ्तार लोगों को कोरोना जांच के लिए गार्डिनर अस्पताल लाया गया था। जहां गिरफ्तार लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया।
उनका कहना था कि बहुत से लोगों को वेवजह पकड़ लिया गया है। जबकि पकड़े जाने पर उनलोगों की कोरोना जांच भी नही की गई थी। बिना जांच के ही कई लोगों को जेल भेज दिया गया है।
पटना से अन्नू प्रकाश की रिपोर्ट