PATNA: पटना पुलिस के लिए छिनतई की घटना किसी चुनौती से कम नहीं । हद तो अब ये हो गई है कि छिनछोड़ करने वाले अपराधी क्लीनिक के अंदर इलाज करा रहे मरीजों की गले की चैन भी उड़ा ले जा रहे है। सीसीटीवी में कैद इन तस्वीरों को देखकर पटना के अंगमकुंआ थाना की पुलिस के होश उड़ गए हैं।
राजधानी में अपराधी बेख़ौफ़ हो गए है। लगातार पटना में अपराधियों के हौसले बुलंद नजर आ रहा है। ताजा मामला पटना के कदमकुआं थाना क्षेत्र के पार्क रोड स्थित एक डॉक्टर के क्लीनिक का है, जहाँ इलाज कराने आई महिला को अपराधी ने अपना निशाना बनाया है।
हिमाकत ऐसी कि डॉक्टर के क्लिनिक में घुसरकर एक अपराधी ने इलाज कराने आई महिला के गले से उसका चेन झपट लिया और फरार हो गए। डॉक्टर की माने तो इससे पहले भी उनके क्लिनिक में अपराधी घुसकर मोबाईल लेकर भाग गए। डॉक्टर की माने तो क्लिनिक के बाहर नशेड़ियों का जमावड़ा लगा रहता है। जिसको भगाने के बाद भी नशे की लत पूरा करने के लिए यहाँ बैठते है।
आवेदन देते हुए डॉक्टर ने बताया कि कुछ समय पहले ऐसा नहीं था, हाल के दिनों में इलाके में इस तरह की वारदात ज्यादा हो रहा है जिससे डर का माहौल बन गया है दरअसल फिजिशियन डॉक्टर ए के सिंह पीएमसीएच से रिटार्ड है और मरीजों को पोस्टल पार्क इलाके के क्लिनिक में देखते है।
पटना से क्राइम रिपोर्ट अन्नू प्रकाश की रिपोर्ट