BANKA : बड़ी खबर बांका से आ रही है। जहां बांका के अमरपुर में मझगांय मोड़ के गैस प्लांट के समीप एक सिरफिरे आशिक ने विवाहिता को अगवा करने का प्रयास किया । लेकिन गैस प्लांट में मौजूद टैंकर चालक एवं स्थानीय लोगों ने मौके पर सिरफिरे आशिक को एक देसी कट्टा एवं दो गोली के साथ धर दबोचा । जिसे पुलिस के हवाले कर दिया। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार सिरफिरा बाराहाट थाना क्षेत्र के खडिहारा गांव का मु. शाहिद है ।
जबकि महिला खैरा गांव की गीता देवी है । सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष बिनोद कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर आक्रोशित लोगों से छुडाकर थाना लाया । जहां पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है । महिला ने बताया कि वह अपने पति नंदलाल राय के साथ टोटो से घर जा रही थी । इसी दौरान गैस प्लांट के समीप बाइक सवार दो अपराधी ने हथियार का भय दिखाकर लूटपाट करने का प्रयास किया ।
जिसका विरोध करने पर एक राउंड गोली फायर किया । लेकिन कोई भी हताहत नहीं हो पाया । लेकिन मौके पर लोगों ने मु. शाहिद को धर दबोचा । जबकि दूसरा अपराधी मौके से बाइक लेकर भागने में सफल रहा । पुलिस के पूछताछ में मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा होने की जानकारी मिली है । बताया जा रहा है कि महिला पश्चिम बंगाल के आसनसोल में रहती थी। जहां दोनों के बीच प्रेम हो गया।
वहीं महिला ने बताया कि वह नेटवर्किंग के तहत चायपत्ती बेचने का काम करती है । इसी सिलसिले में खडिहारा गांव आना-जाना लगा रहता था। लेकिन महिला ने प्रेम प्रसंग से इंकार की है ।बता दें गिरफ्तार आरोपित के खिलाफ बांका, बाराहाट थाना में कई अपराधिक मामले दर्ज है । जिसमें फरार है । ग्रामीणों के मारपीट में मु. शाहिद जख्मी हो गया है । जिसका प्राथमिक उपचार रेफरल अस्पताल में कराया गया है । घटना को लेकर केस दर्ज करने की प्रक्रिया की जा रही है। गोलीबारी में एक लोग जख्मी होने की पुस्टि अभी नहीं हुई है।
बांका से दीपक कुमार की रिपोर्ट