KAIMUR: कैमूर के चोरों ने हद कर दी। जो पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई है। चोरों ने घर के सामानों को चुराते हुए सुना था मगर अब तो सरकार की योजना पर भी हाथ साफ करने से बाज नहीं आ रहे हैं। ताजा मामला सोमवार की देर रात्री एक किसान के खेत से जुड़ी है।
जहां अज्ञात चोरों ने समर्सेबल सहित पंप चुरा लेने का मामला प्रकाश में आया है। उक्त जानकारी के अनुसार सोमवार की देर रात रामगढ़ थाना क्षेत्र के अहिवास पंचायत के उपाध्यासागर गांव के मोहनचंद्र उपाध्याय के खेत से समर्सेबल सहित पंप, वायर चोरों ने चुरा लिया।
मगंलवार की प्रातः जब किसान अपने खेत में पहुंचा तो देखा का बॉक्स का ताला टूटा हुआ है और उसमें से बॉक्स से समर्सेबल गायब है जहां गांव के स्थानीय लोगों से किसान द्वारा पूछताछ के बाद चोरी की घटना किसी ने नहीं दी।
वहीं दूसरी तरफ किसान द्वारा मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि देर रात अज्ञात चोरों ने मेरे खेत से समर्सेबल, वायर, पंप सहित चोरों ने धावा बोला है। वहीं किसान द्वारा रामगढ़ थानें में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। जहां थाना प्रभारी द्वारा जांच पड़ताल शुरू कर दिया है।
रामगढ़, कैमूर से संवाददाता अमित कुमार गुप्ता की रिपोर्ट