मुजफ्फरपुर : जिले में आपसी विवाद के कारण एक दंपत्ति ने ट्रेन के आगे कूदकर सुसाइड कर लिया है. मामला मिश्रोलिया गांव के 76 बी रेलवे गुमटी के पास का है. मृतक की पहचान चंदनपट्टी गांव के 36 साल के दीपक कुमार साह और उसकी पत्नी रिंकू देवी के रुप में की गई है.
मामले की जानकारी मिलते ही रेल पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना के बारे में मृतक के भाई ने बताया कि दीपक लंबे समय से मुंबई में पान की दुकान चलाता था.
लॉकडाउन के दौरान वह मुंबई से गांव आ गया था. उसके बाद वह फिर मुंबई नहीं गया. पैसे की तंगी को लेकर पति-पत्नी के बीच लगातार लड़ाई होते रहती थी. वहीं मृतका की मां ने परिवार के अन्य सदस्यों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है.