बेगूसराय : देश वैश्विक मंदी से जुझ रहा है. इस बीच हर क्षेत्र से लोग कोरोना महामारी में एक-दूसरे का साथ देने के लिए आगे आ रहे हैं. देश के लोग हर तहर से मदद कर रहे हैं. ऐसे ही मामला बिहार के बेगूसराय से आ रहा है. देश की अग्रणी कंपनी रामकृपाल सिंह कंस्ट्रक्शन ने कोरोना की इस महामारी के बीच तकरीबन 25 लाख रुपए की राशि दान दी है.

बेगूसराय के सदर अस्पताल में दो वेंटिलेटर और 10 बेड का आईसीयू स्थापित करने का काम किया है. जिसका उद्घाटन मंगलवार को बेगूसराय के सिविल सर्जन, डीएस और कंपनी के अधिकारियों के द्वारा किया गया है. इसके अलावे बेगूसराय सदर अस्पताल में लाखों रुपए का सेनेटाइजर भी कंपनी के द्वारा दान में दिया गया है.

कंपनी का कहना है कि कोरोना की इस महामारी से निपटने के लिए कंपनी द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है. जसके तहत ही बेगूसराय सदर अस्पताल को 25 लाख रुपया देकर वेंटिलेटर और आईसीयू की व्यवस्था की गई है. कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि कंपनी देशभर में आर्थिक मदद कर इस लडाई में अपना फर्ज निभा रही है.

इस संबंध में बेगूसराय सदर अस्पताल के डीएस का कहना है कि अब तक बेगूसराय सदर अस्पताल में आईसीयू और वेंटिलेटर कि व्यवस्था नहीं थी. पर कंपनी के द्वारा दो बेड का वेंटिलेटर और 10 बेड के आईसीयू की व्यवस्था बेगूसराय के लोगों में संजीवनी का काम करेगी.

जीवेश तरुण की रिपोर्ट