द एचडी न्यूज डेस्क : राजधानी पटना से एक बड़ी खबर है. राजा बाजार स्थित मछली गली के रहने वाले राकेश कुमार की मौत हो गई है. गेटवेल हॉस्पिटल के डॉक्टर के साथ काफी नजदीकी था. डॉक्टर और राकेश हमेशा पार्टी किया करते थे. राकेश कुमार अपना बाइक गेटवेल में खड़ा करके दो दिन से इन लोगों के साथ में था. ये कहना है राकेश कुमार के सगे संबधी का. रविवार की रात तक़रीबन 12 बजे रात डॉक्टर विकास कुमार पाठक के गाड़ी गेटवेल हॉस्पिटल पहुंचती है उसी गाड़ी में राकेश कुमार की लाश थी.
हालांकि सीसीटीवी फुटेज के अनुसार और गेटवेल हॉस्पिटल में गाड़ी जाते हुए देखने वालों के अनुसार गाड़ी में डॉक्टर विकास पाठक थे. उसी गाड़ी में राकेश कुमार की लाश थी. हालांकि यह जांच का विषय है कि कैसे मौत हुई है. जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि राकेश कुमार की मौत कैसे हुई है. राकेश कुमार मछली गली का रहने वाला है और वह जांच लैब में काम करता था. राकेश कुमार की लाश को छोड़कर गेटवेल हॉस्पिटल के डॉक्टर विकास कुमार आनन-फानन में भागे. डॉक्टर मनोज कुमार के साथ भी राकेश कुमार का काफी नजदीकी था.
उनके परिजन और सगे संबधी आरोप लगा रहे है कि उन्हें शराब पिलाकर हत्या कर दी गई है. परिजनों का आरोप है कि आए दिन राकेश कुमार और मनोज कुमार के साथ पैथोलॉजी लैब में काम करते थे. राकेश कुमार उनके संपर्क में होने से आए दिन शराब पीकर पार्टी करते थे. लेकिन रविवार की रात भी शराब पार्टी के दौरान उनकी हत्या कर दी गई.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट