PATNA: जनता के दरबार में यूं तो कई फरियादी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अपनी फरियाद सुना रहे हैं। कई ऐसे फरियादी हैं जो सीएम नीतीश से नहीं मिल पाए। उदास होकर जनता दरबार कार्यक्रम के बाहर गर्मी में बैठे ऐसे कई फरियादियों से एचडी न्यूज़ संवाददाता ने बातचीत की।
समस्तीपुर से आए एक फरियादी कुमेंद्र दास ने बताया कि थक गया हूं, हार गया हूं, क्योंकि समस्तीपुर के हसनपुर के सीओ साहब रिश्वत लेकर मेरी जमीन का सीमांकन नहीं कर रहे हैं।
अंचलाधिकारी रिश्वत लेकर जमीन हेरफेर कर दे रहे हैं। कई अधिकारियों से मिला लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई। उन्होंने यह भी बताया कि अंचलाधिकारी का नाम आनंद चंद्र झा है जिनके बारे में मैंने सभी अधिकारियों को बता दिया है। मगर मेरी सुनने वाला कोई नहीं। मुख्यमंत्री से आज मुलाकात नहीं होने का मलाल तो है लेकिन अगली बार जरूर मिलूंगा।
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट