कोरोना महामारी को लेकर लोगों को लॉक डाउन का पालन भी करना हैं और ना ही बेवजह अपने घरों से बाहर निकलना हैं। ऐसी परिस्थितियों में झुग्गी झोपड़ीयो में गुजर बसर करने वाले गरीबों के पास एक समय का निवाला बड़ी ही मुश्किल मिल रहा हैं जैसे तैसे कर अपना जीवन यापन कर रहे हैं बिहार सरकार अब लोगों को राशन भी मुहैया करा रही है लेकिन तब तक तो ये सब भूखे ही रह रहे थें।

इस बात की जानकारी अरेराज डी एस पी ज्योति प्रकाश को मिली तो उन्होंने पहाड़पुर थाना क्षेत्र के मटीआरवा मुसहर टोली के झुग्गी झोपड़ी वाले बस्ती में जाकर वहाँ के लोगों को खाना अपने से बांटा फिर बच्चों में खाना के साथ साथ बिस्कुट भी बांटा गया।

लोगों ने बताया की अभी तक कोई भी हमारे बस्ती में नही आया था हम भूखे असहाय को भोजन एक समय का मिलता है किसी तरह हमसब अपना जीवन यापन कर रहे हैं।
एस डी पी ओ ने बताया की हमारी पूरी कोशिश रहेगा की हमारे छेत्र में कोई भी व्यक्ति भूखा ना रहे अगर किसी को कोई भी परेशानी होती हैं तो अपने लोकल थाना को सूचित करें हमसे जितनी होगी उतनी सेवा करेंगे.

दिव्यांशु रमन की रिपोर्ट