PATNA : बड़ी खबर पटना से है। जहां पटना के एसएसपी राजीव मिश्रा ने आज आयोजित संवाददाता सम्मेलन में जानकारी देते हुए कहा कि ,एनएमसीएच के लापता डॉक्टर डॉ संजय कुमार के बारे में किसी भी तरह की जानकारी देने वाले को पटना पुलिस 2 लाख रुपये का इनाम देगी।
बता दें कि ,पुलिस के अनुसंधान पर लगातार उठाए जा रहे सवालों के बीच एसएसपी ने कहा है कि, इस मामले में इन्वेस्टिगेशन के नवीनतम तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है। पटना एसएसपी की माने तो अब तक एक सौ सीसीटीवी कैमरे को खंगाला गया है।वहीं गांधी सेतु पर डॉक्टर द्वारा गाड़ी से उतरने और पैदल जाने वाला सीसीटीवी फुटेज सेंट्रल साइबर फॉरेंसिक लैब दिल्ली को भेजा गया है।
इसके साथ ही पटना के एसएसपी ने कहा कि, अब तक करीब 500 मोबाइल का वैज्ञानिक अनुसंधान किया गया है और उसका विश्लेषणभी पुलिस ने अपने स्तर पर किया है ।एसएसपी ने साफ तौर पर स्पष्ट किया है कि, डॉक्टर के लापता होने के मामले में अब तक कोई अपराधी घटना का साक्ष्य पुलिस को नहीं मिला है।
पटना से अजय कुमार की रिपोर्ट