नालंदा: बिहारशरीफ में कड़ाके की ठंड के साथ पूरा शहर घने कोहरे की चादर से लिपटा है। जिससे सड़कों पर गाड़ियों का रफ़्तार कम विजिविलिटी के कारण धीमा हो गया है। बहुत ज़रूरी काम वाले लोग ही घर से बाहर का रुख़ कर रहे हैं। मजदूर तबके के लोग सड़क किनारे लकड़ी चुनकर अलाव के सहारे वक़्त बिताने को बेबस हैं। यह नजारा देख ऐसा लग रहा है मानों जैसे किसी ठंड प्रदेश का है। इस समय ज़िले का न्यूनतम तापमान 07℃ से 19℃ के करीब तक रहता है। लेकिन ज़िला प्रशासन की ओर से कुछ जगहों पर अलाव का व्यवस्था तो किया गया है। मगर बाक़ी जगहों पर लोग खुद ही अलाव का इंतज़ाम कर ठंड से बचने का प्रयास कर रहे हैं।
अलाव के सहारे वक़्त काट रहे लोग
शहर से लेकर गांव तक सुबह से शाम लोग अलाव के सहारे वक़्त काट रहे हैं। जो तस्वीर के माध्यम से देख कर आप खुद ही हाड़ कपाने वाली ठंड महसूस कर सकते हैं। लोग भगवान भरोसे जी रहे हैं। जिला प्रशासन ने एहतियात के तौर पर लोगों से 24 जनवरी तक घर में ही रहने का अलर्ट जारी किया है। इसको लेकर छोटे बच्चों के सेहत का ख़्याल करते हुए एहतियातन 1 से 8वीं तक के बच्चों की छुट्टी कर दी गई है, बाकी के लिए समय सारणी में बदलाव किया गया है। वहीं डॉ. की सलाह है कि छोटे बच्चे और अधेड़ उम्र वाले घर से बाहर न निकलें।
रिपोर्ट: ऋषिकेश