द एचडी न्यूज डेस्क : कहते हैं कि बच्चे भगवान का रूप होते हैं, इसलिए सभी उनसे प्यार करते हैं. बड़ों का फर्ज बनता है कि बच्चों को सही शिक्षा प्रदान करें, ताकि वे अच्छे और बुरे में फर्क को समझ सकें. यदि बच्चे को सही शिक्षा नहीं मिलती है तो वे रास्ता भटक जाते हैं. ऐसा ही एक मामला पटना में समाने आया है. जिसमें एक बारह साल के बच्चे ने सुरक्षित माने जाने वाले होटल पटना से जेवरात और कैश से भरे बैग की चोरी की और मौके से फरार हो गया. घटना सीसीटीवी में कैद है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
आपको बता दें कि The HD News के हाथ लगे सीसीटीवी फुटेज में साफ तौर से देखा जा सकता है कि 11-12 साल का बच्चा सगाई समारोह में बड़े ही सज धज कर पहुंचता है. समारोह के दौरान वह महिलाओं की एक टोली के पास सहजता से पहुंच जाता है. इस बीच महिलाएं गपशप में व्यस्त रहती है. तब बच्चा मौके का फायदा उठाकर महिला की बैग चोरी करके भाग जाता है. बता दें कि चोरी की घटना अगमकुआं के बहादुरपुर हाउसिंग कॉलोनी के रहने वाले मयंक सिन्हा के बड़े भाई हर्षित सिन्हा की सगाई के दौरान हुई है.
अन्नु प्रकाश की रिपोर्ट