मढ़ौरा (सारण) : शिल्हौरी और हसनपुरा नया टोला के बीच डबरा नदी पर चचरी पुल बन जाने से दोनों गांवों के आम लोगों में खुशी है. चचरी पुल बन जाने से दोनों गांवों की कोसों की दूरी शून्य में हो गई है. इस चचरी पुल को बनवाने के लिए दोनों गांवों के प्रबुद्धजनों ने शिल्हौरी की मुखिया विभा राय की प्रशंसा की है.
बताते चले कि दोनों ही गांवों के लोंगो का एक दूसरे गांव में आना जाना प्रारंभ से ही लगा रहा है. शिल्हौरी पूर्व टोला के अधिकतर किसानों के खेत हसनपुरा मौजे में है. खेती के लिए उन्हें मढ़ौरा होकर जाना पड़ता था जिससे उन्हें छह किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती थी. खेती के फसलों को लाने में भी इसी तरह की परेशानी होती थी.
लोगों का कहना है कि वर्षों पुरानी पुल की मांग तो पूरी नहीं हो पाई किंतु चचरी पुल बन जाने से खेती करने में मढ़ौरा की दूरी तय नहीं करनी होगी. अपने ग्रामीणों की परेशानी को देख मुखिया द्वारा तत्काल चचरी पुल का निर्माण कराया गया हैं. जिससे अब स्थानीय किसानों को अपने गेहूं के फसल को घरो तक लाने में सहूलियत होगी. मुखिया प्रतिनिधि सह पैक्स अध्यक्ष अभिषेक राय और मुखिया विभा राय के इस कदम का दर्जनों ग्रामीणों ने प्रशंसा किया है. चचरी पुल बनने से खुशी प्रकट करने वालों में शिल्हौरी के दारा प्रसाद, गोविंदा कुमार, मिथुन कुमार सीटू कुमार, जितेंद्र राय, गणेश राय हसनपुरा से अरुण राय, बिजेंद्र राय, लालबाबू महतो, मुंन्ना मांझी, आजादी मांझी और कपिल महतो आदि प्रमुख हैं.
बिपिन मिश्रा की रिपोर्ट