मुंबई : जैपनीज ऑटोमोबाइल कंपनी होंडा कार्स ने हाल ही में अपनी क्रॉसओवर एसयूवी Honda WR-V का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च किया है. कंपनी ने इसे बीएस6 पेट्रोल और डीजल इंजन के सथ उतारा है. वहीं इसकी कीमत 8.50 लाख रुपए से शुरू है. कंपनी ने इसे चार वैरिएंट्स SV पेट्रोल, VX पेट्रोल, SV डीजल और VX डीजल के साथ उतारा है. खास बात यह है कि इस सेगमेंट की सभी एसयूवी के मुकाबले होंडा WR-V का बेस वैरिएंट सबसे सस्ता है.
कंपनी ने होंडा WR-V फेसलिफ्ट के बीएस6 इंजन में कोई बदलाव नहीं किया है. हालांकि पहले के मुकाबले माइलेज कम हो गया है. होंडा का दावा है कि 2020 Honda WR-V फेसलिफ्ट के पेट्रोल मॉडल में 16.5 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलेगा. जबकि डीजल मॉडल में 23.7 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलता है.
Honda WR-V फेसलिफ्ट का 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन 89 बीएचपी की पावर और 110 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. वहीं 1.5-लीटर डीजल इंजन 99 बीएचपी की पावर और 200 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है. पेट्रोल इंजन में 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है. जबकि डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलेगा. होंडा ने इन दोनों इंजन में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का कोई विकल्प नहीं दिया है.
कीमत
होंडा ने अपडेटेड WR-V को 6 रंगों के विकल्प के साथ पेश किया है. इनमें प्रीमियम एम्बर मैटेलिक, लुनर सिल्वर मैटेलिक, मॉडर्न स्टील मैटेलिक, गोल्डन ब्राउन मर्लिक, प्लेटिनम व्हाइट पर्ल और रेडिएंट रेड मैटेलिक रंग शामिल हैं. व्हाइट फिनिश की कीमत 4,000 रुपए ज्यादा है.
पेट्रोल – डीजल
SV MT-849,900 रुपए-979,900 रुपए
VX MT-969,900 रुपए -10,99,900 रुपए