PATNA: पटना में चैन छिनतई की घटना लगातार हो रही है। इस बार पटना के एसकेपुरी थाना क्षेत्र के ज्ञान गंगा स्थित किताब भवन लेन में अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है। बाइक सवार दो बदमाशों ने एक वृद्ध महिला के गले से चेन झपट ली। पीड़ित वृद्ध महिला सुमित्रा देवी जनप्रिय अपार्टमेंट की रहने वाली हैं।
इस संबंध में सुमित्रा देवी ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है। इस घटना की पूरी जानकारी बेटे राजेश मिश्रा ने दी है। जो पेशे से फिल्मी कारोबार से जुड़े हैं। वैभव सीनेक्राफ्ट फिल्म निर्माता के मालिक हैं। उन्होंने बताया कि मेरी मां बाजार के लिए निकली थी। साथ में मामा ओंकारनाथ त्रिपाठी भी थे। वह बाजार से लौट रही थी, इसी दौरान बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया।
बाइक सवार को दुकानदारों ने खदेड़ा और पकड़ने की कोशिस की।
बेटे ने बताया कि जब वह किताब भवन लेन में घुसी ही थी कि पीछे से दो बाइक सवार गले से चेन को झपट लिया। यही नहीं लॉकेट को जब मां बचाने लगी तो उसे भी जबरदस्ती खींच लिया। गले से चेन झपटने के दौरान मां गिरते-गिरते बच गयी। घटना के बाद मां ने जोर-जोर से चिल्लाया, जिसके बाद आसपास के दुकानदारों ने बाइक सवार का पीछा भी किया। लेकिन तबतक बाइक सवार बदमाश फरार हो गये।
पटना से क्राईम रिपोर्टर अन्नू प्रकाश की रिपोर्ट