द एचडी न्यूज डेस्क : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हर सोमवार को जनता दरबार लगाते हैं. आज सोमवार को मुख्यमंत्री जनता दरबार के बाहर एक फरियादी पहुंचे. जिनको ऑनलाइन आवेदन ना होने की वजह से अंदर जाने की अनुमति नहीं मिली. लेकिन जिस परेशानी को लेकर वह मुख्यमंत्री से मिलना चाह रहे थे, वह परेशानी उन्होंने मीडिया को बतायी.
फरियादी ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े साले पूर्व राज्यसभा सांसद सुभाष प्रसाद यादव पर बड़ा आरोप लगाया है. फरियादी ने कहा कि पूर्व राज्यसभा सांसद ने मेरी जमीन पर दखल कर लिया. इसी को लेकर मैं आज सीएम के जनता दरबार में पहुंचा हूं.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट