द एचडी न्यूज डेस्क : राजधानी पटना से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. पूरे बिहार सहित पटना में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रह है. वहीं पटना से एक अजीब खबर देखने को मिला. बता दें कि कार चालक ने पटना ट्रैफिक पुलिस पर पैसा लेकर चालान काटने का गंभीर आरोप लगाया दिया. मामला जक्कनपुर थाना के अंतर्गत करबिगहिया का है. युवक के साथ एक बुजुर्ग महिला भी थी.
अन्नु प्रकाश की रिपोर्ट