पटना : इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी पटना से आ रही है. जहां बम के धमाके से पूरा पटना दहल गया है.
बताया गया है कि पटना सिटी के खाजेकला थाना क्षेत्र के बरगद खा अखाड़ा मुहल्ले का मामला है जहां आपसी विवाद में किसी ने भीड़ पर बम फेख दिया. अपराधी इस घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए हैं. इस घटना में तीन मामूली रूप से जख्मी हो गए हैं. आनन फानन में घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. जिसके बाद मुहल्ले में दहसत का माहौल बना हुआ है.
स्थानीय लोगों ने बताया की बाइक सवार अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है. उन्होंने एक बम फेंक दिया. जिससे तीन लोग जख्मी हुए. इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जाँच में जुट गयी है. फिलहाल पुलिस अभी कुछ भी बताने से इनकार कर रही है.