रांची : उपायुक्त राय महिमापत रे की अध्यक्षता में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई. समाहरणालय सभागार में आयोजित इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में उपायुक्त रे बताया कि रांची में चार कोरोना पॉजिटिव मरीज को रिम्स शिफ्ट किया गया है. उपायुक्त ने बताया कि मधुमती अपार्टमेंट में कोरोना मरीज मिलने के बाद के 250 से अधिक लोगों की कांटेक्ट ट्रेसिंग की गई है.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में उपायुक्त ने बताया कि कंटेनमेंट जोन हिंदपीढ़ी के 4000 परिवारों को मुख्यमंत्री आहार घर घर पहुंचाया गया है. आनेवाले दिनों में सभी परिवारों 9000 परिवारों को राशन उपलब्ध कराया जाएगा. उन्होंने बताया कि रमजान के महीने में हिंदपीढ़ी इलाके में विशेष व्यवस्था की जाएगी और ज्यादा संख्या में वालंटियर्स को लगाया जाएगा.
बिना राशन कार्डधारी 79000 परिवारों को जिन्होंने नए राशन कार्ड के लिए आवेदन किया गया था, उन्हें प्रति परिवार के हिसाब से 10 किलोग्राम अनाज मिलेगा. साथ ही उन्होंने बताया कि 14वीं वित्त आयोग के अंतर्गत कोरोना की रोकथाम के उपायों हेतु फॉगिंग, रोगाणुनाशक छिड़काव करने के लिए सभी मुखिया को राशि दी गई है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में रे ने बताया कि इंडस्ट्रियल एरिया में इंडस्ट्री खुल सकती है लेकिन मजदूरों को इंडस्ट्री में ही रखकर या इंडस्ट्री के 500 मीटर की परीधि में रखकर ही काम कराया जाएगा.
लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर 200 लोगों के खिलाफ FIR
प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसएसपी अनीश गुप्ता ने बताया कि लॉकडाउन उल्लंघन के मामलों में 200 प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी है.
हिंदपीढ़ी के 37 सीलिंग प्वाइंट पर कैमरे से निगरानी
प्रेस कॉन्फ्रेंस में वरीय पुलिस अधीक्षक रांची ने बताया कि हिंदपीढ़ी क्षेत्र में 37 सीलिंग पॉइंट बनाए गए हैं जहां कैमरे से निगरानी रखी जा रही है. सीलिंग पॉइंट के लिए तीन मेडिकल हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं. साथ ही सीलिंग प्वाइंट पर एंबुलेंस की व्यवस्था की गई है, किसी तरह की इमरजेंसी आने पर लोग इन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं, उन्हें हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी
उन्होंने बताया कि रांची जिला के आउटर चेक पॉइंट्स से अवैध तरीके से निकलने वाले लोगों पर कड़ी कार्रवाई की गई है. संबंधित अधिकारियों और कर्मियों को इस संबंध में निदेश दिए गए हैं. सीलिंग पॉइंट पर अपने विवेक से कार्य नहीं करने वाले प्रतिनियुक्त अधिकारियों और कर्मियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी. सीलिंग पॉइंट्स पर अवैध तरीके से निकलने वालों के खिलाफ गैर जमानती धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी. वरीय पुलिस अधीक्षक रांची ने बताया कि सभी पुलिसकर्मियों के रहने और खाने की पर्याप्त व्यवस्था उनकी प्रतिनियुक्ति स्थल के पास ही कि गई है.
गौरी रानी की रिपोर्ट