कैमूर : बिहार के भभुआ-मोहनिया पथ पर मरिचांव गेट के पास बुधवार को एक बस चालक ने बाइक सवार को रौंद दिया. इस घटना में बाइक चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. बस वाराणसी से भभुआ आ रही थी, इसी दौरान बस के चालक ने वाहन से अपना संतुलन खो दिया और बाइक सवार को चपेट में ले लिया. टक्कर मारने के बाद बस सड़क किनारे चाट में जा पलटी. हादसे में बस सवार आधा दर्जन लोग घायल हो गए. स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से सभी घायलों को उपचार के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया.
घटना के बाद आसपास के ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया. वहीं बस का चालक मौके से फरार हो गया. सूचना पर पहुंची भभुआ थाने की पुलिस ने लोगों को समझाकर जाम हटाया और बाइक चालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया. शव की पहचान शिक्षक राधा रमण सिंह के रूप में की गई. वो मोहनिया के रहने वाले थे और प्राथमिक विद्यालय बीरभानपुर में पढ़ाते थे. बाइक से विद्यालय जा रहे थे.
क्या कहते हैं ग्रामीण?
ग्रामीणों ने बताया कि बस वाराणसी से यात्रियों को लेकर भभुआ के लिए आ रही थी. भभुआ-मोहनिया पथ पर मरिचांव गेट के पास यह घटना हुई है. बाइक सवार शिक्षक राधा रमन सिंह विद्यालय जाने के लिए मुड़ ही रहे थे कि पीछे से तेज रफ्तार बस ने कुचल दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया बस और बाइक की टक्कर में एक शख्स की मौत हुई है. बस में सवार कुछ लोग घायल हुए हैं. सभी घायलों का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा. अस्पताल पहुंचे प्रखंड विकास पदाधिकारी (भभुआ) ने बताया कि सरकार की तरफ से जो भी सहायता होगी वो की जाएगी.