द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार विधानमंडल का बजट सत्र शुक्रवार से शुरू होने जा रहा है. 31 मार्च तक चलेगा जिसमें कुल 22 बैठकें होंगी. आज दिन के 11 बजे बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा के प्रारंभिक संबोधन के बाद राज्यपाल फागू चौहान दोनों सदनों के सदस्यों को संबोधित करेंगे. इधर, इन सबके बीच सरकार को घेरने की तैयारी में विपक्ष है. इसको लेकर बैठक भी हो चुकी है.
जानकारी के अनुसार, आज ही वित्तीय वर्ष 2021-22 का आर्थिक सर्वेक्षण भी पेश किया जाएगा. शोक प्रकाश के बाद सदन की कार्यवाही सोमवार के लिए स्थगित कर दी जाएगी. 28 फरवरी यानी सोमवार को वित्त मंत्री के रूप में उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद अगले वित्तीय वर्ष के लिए बजट पेश करेंगे. बता दें कि 18 से 20 मार्च तक होली की छुट्टी होगी. एक मार्च को महाशिवरात्रि और 22 मार्च को बिहार दिवस के मौके पर सदन की कार्यवाही नहीं होगी.
तैयारी में है विपक्ष, हो चुकी बैठक
वहीं दूसरी ओर, विपक्ष सरकार को घेरने के मूड में है. इसको लेकर बैठक भी हो चुकी है. राजद, कांग्रेस समेत विपक्ष की अन्य पार्टियों ने तैयारी कर ली है. इस बाबत कांग्रेस नेता अजीत शर्मा ने सत्र से पहले पार्टी के विधायकों और पार्षदों के साथ बैठक की है. अजित शर्मा ने कहा है कि कांग्रेस से जो जनता की उम्मीद है, पार्टी उसका पूरा ध्यान रखेगी. पार्टी जनता से जुड़े मुद्दों को सदन के अंदर जोरदार तरीके से उठाएगी. बेरोजगारी, शिक्षा, स्वास्थ्य जैसे तमाम जनहित के मुद्दे पर पार्टी के विधायकों और विधान पार्षदों के साथ बैठ कर विचार किया गया है. इन मुद्दों पर सरकार से सदन के अंदर सवाल पूछे जाएंगे. साथ ही सदन के बाहर भी विरोध किया जाएगा.
बजट सत्र में चाक चौबंद व्यवस्था
बता दें कि बिहार विधानसभा का बजट सत्र शांतिपूर्ण तरीके से चलता रहे, इसको लेकर पूरी तैयारियां की गई हैं. सदन के अंदर और बाहर दोनों की ही जगह सुरक्षा को लेकर चाक चौबंद व्यवस्था किए गए हैं. विधानसभा परिसर के अंदर किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी ना हो इसको लेकर 300 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चाक चौबंद व्यवस्था है.