द एचडी न्यूज डेस्क : जम्मू संभाग के राजौरी जिला के उपजिला नौशहरा के कलाल सेक्टर में शनिवार की रात में विस्फोट में बेगूसराय जिला के निवासी लेफ्टिनेंट ऋषि रंजन के शहीद हो गए थे. बेगूसराय के लाल का पार्थिव शरीर रविवार की रात पटना एयरपोर्ट पहुंचने के बाद उन्हें श्रद्धांजलि दी गई. उसके बाद उनके गांव के लिए रवाना हो हुआ. मिली जानकारी के अनुसार केंद्रीय मंत्री व बेगूसराय के सांसद गिरिराज सिंह भी उनके घर पहुंचने वाले हैं.
बेगूसराय के शहीद लेफ्टिनेंट ऋषि कुमार का पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए जीडी कॉलेज परिसर लाया गया. जीडी कॉलेज परिसर में सेना के जवानों ने सलामी दी. इसके बाद सेना के अधिकारियों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी, जिसके बाद आम लोग भी उन्हें अंतिम दर्शन कर श्रद्धांजलि दे रहे हैं. इस मौके पर सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोग मौजूद हैं. शहीद ऋषि अमर रहे भारत माता की जय के नारे गूंज रहे हैं.
मालूम हो कि राजौरी जिले में शनिवार की शाम एलओसी से सटे चौकी के पास गश्ती दौरान जोरदार विस्फोट हुआ. इस विस्फोट की चपेट में आने से एक अधिकारी सहित सेना के दो जवान शहीद हो गए. इस बात की पुष्टि अधिकारियों ने की है. अधिकारियों की मानें तो रोज की तरह सेना की एक टुकड़ी सीमा पार से आतंकवादियों की घुसपैठ की रोकथाम संबंधी उपायों का जाएजा लेने के लिए गश्ती कर रही थी. उसी समय नौशेरा सेक्टर के कलाल इलाके में धमाका हुआ, जिसमें बेगूसराय के रहने वाले लेफ्टिनेंट ऋषि रंजन और एक जवान शहीद हो गए.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट