गिरिडीह : देवरी थाना क्षेत्र के बैडोडीह पंचायत के पांडेयडीह गांव में सोमवार को एक तालाब से एक बच्ची का शव बरामद किया गया. तालाब बच्ची के घर से कुछ ही दूर है. परिजन का कहना है कि बच्ची शौच की बात कहकर रविवार शाम घर से बाहर गई थी. पर रातभर घर वापस नहीं आई. बच्ची को परिजन रात से ही ढूंढ़ रहे थे. बच्ची की पहचान पाण्डेयडीह गांव के नरेश पांडेय की इकलौती बेटी सुनीता कुमारी के रूप में की गई.
गौरी रानी की रिपोर्ट