PATNA : खबर मोतिहारी से आ रही है। जहां जहरीली शराब मरने वालों की संख्या 33 हो गई है। जिसको लेकर एक बार फिर से बिहार के सियासी गलियारे में हलचल तेज कर दी है। बिहार के मोतिहारीं में शराब के सेवन से मरने वालों की संख्या लागतर बढ़ रही है। पहले आठ लोगो के मरने कि सुचना आई पर अब ये संख्या बढ़ कर 33 हो गई है ।
वहीं दर्जन भर लोग ईलाज हैं। बता दें पिछले दिनों सदर अस्पताल में भर्ती मरीजों का इलाज कर रहे चिकित्सक एस एन सिंह ने बताया था कि ,मरीजों का इलाज चल रहा है। जिस दौरान मरीजों ने बताता है कि पहले वे शराब पिए और उसके बाद सब की तबियत बिगड़ने लगी। जिसके बाद सभी अस्पताल पहुंचे हुए है।
बता दें जिले के सुगौली , हरसिद्धि , पहाड़पुर , तुरकौलिया इन सभी थाना से लगभग अब तक 33 लोगो के मरने कि सुचना है । जिनकी सूचि सामने है। हालांकि प्रशासन न तो इस सूची का पुष्टि कर पा रहा है और न ही शराब पीने से मौत की बात को स्वीकार रहा है। अब सब कुछ जाँच के बाद स्पष्ट हो पाएगा ।
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट