द एचडी न्यूज डेस्क : राजधानी पटना में द बैंकर्स क्लासेज विगत 10 सालों से बैंकिंग, एसएससी और रेलवे के क्षेत्र में रिजल्ट देने के लिए जाना जाता है. द बैंकर्स कलासेज के डायरेक्टर राम कुमार के मार्गदर्शन में अंग्रेजी की तैयारी की जाती है. एक भव्य पैमाने पर अंग्रेजी के कोर्सेस चलते है. हर महीने के पांच एवं 18 तारीख को नया बैच आता है. इसके अलावा इंगलिश स्पेशल टेस्ट, एडिटोरियल टेस्ट और रिविजन वीक चलाया जाता है.
आपको बता दें कि अगले महीने से विद्यार्थियों के लिए Fearless in English मैगजीन भी लॉन्च किया जा रहा है. जिसमें द्विभाषी समाधान होगा. भविष्य में आने वाले सभी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कराया जा रहा है एवं टेस्ट सीरीज भी चलाया जा रहा है.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट