द एचडी न्यूज डेस्क : इंटरनेट मीडिया पर एक ऑडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है. ऑडियो जदयू एमएलसी संजय प्रसाद का बताया जा रहा है. ऑडियो में हो रही बातचीत के अनुसार मुखिया पति को औकात में रहने और काट डालने की बात की जा रही है. जदयू एमएलसी संजय प्रसाद का एक ऑडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है. ऑडियो में वे एक मुखिया पति को काट डालने की धमकी दे रहे हैं. हालांकि इस ऑडियो की पुष्टि नहीं करते है.
दरअसल, बाबुड़ीह पंचायत में शनिवार को एमएलसी का पंचायत प्रतिनिधियों को सम्मानित करने का कार्यक्रम निर्धारित था. इस बीच मुखिया सहाना खातून वार्ड सदस्यों की बैठक बुला ली. उक्त बैठक में ही शामिल होने के लिए जब एक वार्ड सदस्य को मुखिया पति आलमगीर अंसारी द्वारा फोन किया गया तो बगल में बैठे विधान पार्षद संजय प्रसाद ने फोन ले लिया और मुखिया पति से बात करने लगे.
बातें शुरू हुई तो बैठक बुलाए जाने के सवाल पर एमएलसी भड़क उठे. उन्होंने अपशब्द का प्रयोग करते हुए मुखिया पति को काट कर फेंक देने की धमकी दे डाली. जवाब में मुखिया पति ने भी औकात में रहने की नसीहत दी. इसके बाद एमएलसी ने मुखिया पति के घर पहुंचकर देख लेने की धमकी दी. इस दौरान एमएलसी कह रहे हैं कि कोई बाबा काम नहीं देगा.
यहां बता दें कि संजय प्रसाद मुंगेर, जमुई, लखीसराय और शेखपुरा निकाय क्षेत्र से निवर्तमान विधान पार्षद हैं. बीते विधानसभा चुनाव में चकाई से वे जदयू के उम्मीदवार थे. वहां संजय तीसरे स्थान पर रहे और निर्दलीय प्रत्याशी सुमित कुमार सिंह निर्वाचित हुए थे. बाद में सुमित सिंह नीतीश मंत्रिमंडल में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री बनाए गए. मुखिया पति आलमगीर अंसारी पहले सोनो प्रखंड जदयू अध्यक्ष रह चुके हैं और वे सुमित के कट्टर समर्थक माने जाते हैं. इधर, एमएलसी जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के खासमखास माने जाते हैं. यही वजह है कि जदयू से टिकट के प्रबल दावेदार सुमित कुमार सिंह को बेटिकट कर राजद से जदयू में एंट्री के बाद चकाई से उन्हें जदयू का उम्मीदवार बनाया गया था.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट