ROHTAS: देश की सुरक्षा करने वाले फौजी खुद ही सुरक्षित नहीं है जी हां ताजा मामला रोहतास जिले के चेनारी प्रखंड से है फौजी के निजी जमीन पर अतिक्रमण कर रहे असमाजिक तत्वों ने लाठी डंडे से किया प्रहार , हमले में बड़ा भाई भी गम्भीर रूप से जख्मी !
मामला रोहतास जिले के चेनारी थाना क्षेत्र के पेवन्दी का है जहाँ फौजी के निजी जमीन पर जबरन कब्जा कर रहे आरोपियों ने किया लाठी डंडे से किया प्रहार जहाँ विच बचाव करने गए बड़े भाई को भी दबंगों ने किया गम्भीर रूप से जख्मी । थाना प्रभारी के रवैये से पीड़ित को नहीं मिला न्याय ।
आपको बता दें कि दरअसल यह मामला 29 जनवरी की बताई जा रही है जहां सेना में कार्यरत जवान राजीव कुमार मिश्र छुटी लेकर अपने पैतृक गावं पेवन्दी आये हुए थे जहां वे अपने घर से निकलकर चेनारी बाजार जा रहे थे कि उनके घर से करीब 200 मीटर की दूरी पर निजी जमीन पर जेसीबी से रास्ता काटकर अतिक्रमण किया जा रहा था तभी।
उनके जमीन पर जेसीबी चला रहे लोगों को टोका ,जहां करीब आधा दर्जन लोगों ने उनके ऊपर लाठी डंडे से हमला बोल दिया। उक्त बात की जानकारी उनके बड़े भाई डॉक्टर राजकिशोर मिश्रा को मिली तो फौजी छोटे भाई को बीच बचाव करने लगे। समझाने बुझाने का प्रयास किया। किंतु दबंगों ने उनकी एक न सुनी और हथियार का भय दिखा कर उनके ऊपर हमला बोल दिया।
इस घटना में उनका सर फट गया और दोनों हाथ टूट गया। मौका मिलते ही छोटे भाई फौजी राजीव कुमार मिश्र ने स्थानीय चेनारी थाना के प्रभारी निर्मल कुमार को फोन कर उक्त बात की जानकारी देते हुए सुरक्षा की गुहार लगाई। जिसमे थाना प्रभारी निर्मल कुमार द्वारा बताया गया कि मेरे पास साधन नहीं है। ऐसे में आप आकर थाने में में आवेदन दे सकते हैं।
तबतक काफी देर हो चुकी थी जिसमें आरोपी आराम से घटना का अंजाम देकर निकल गए घटना में फौजी राजीव कुमार मिश्र को भी काफी चोटें आईं हैं जिसमें उनके हाथ की उंगलियां भी टूट गयी हैं और उ हैं अंदरूनी चोटें भी आई हैं ।
पीड़ित फौजी राजीव मिश्र ने बताया कि इतना ही नही बल्कि उक्त अस्थल पर घटना के अंजाम देने के बाद दबंगों ने मेरे घर पहुँचकर मेरी भाभी को गाली गलौज कर गले मे लगी सोने की जेवरात और घर से कुछ नकदी रुपये भी ले भागे
फिलहाल दोनों भाइयों को एक अस्प्ताल में इलाज चल रहा है ।
घटना के संदर्भ में जानकारी देते हुए कहा कि गावं के ही आरोपियों को मद्दद करने के लिए एक कथित पत्रकार रामकांत मिश्रा भी शामिल है। जो जेसीबी से जमीन की कटाई कर अतिक्रमण में शामिल था। उसके कहने पर थाना प्रभारी आरोपियों के खिलाफ कोई करवाई न कर रहे हैं।
ऐसे में अब प्रतीत होता है कि की हम जैसे लोग जब देश की सेवा के लिए कुर्बान होते हैं लेकिन घर में ही हमलोग महफूज नहीं हैं लचर कानून व्यवस्था से न्याय की ऊमीद करना बेमानी है अब न्याय को लेकर बरिय पदाधिकारी से मिलकर न्याय् की गुहार लगाएंगेताकि हम लोगों को न्याय मिल सके । पीड़ित फौजी राजीव कुमार मिश्र के बड़े भाई डॉक्टर राजकिशोर मिश्रा जिले के करगहर सीएससी में कार्यरत हैं बहरहाल इस घटना के बाद फौजी का पूरा परिवार सदमे में है।
रोहतास से अमित कुमार की रिपोर्ट