रांची : जेएमएम विधायक व सीएम हेमंत सोरेन के भाभी सीता सोरेन ने अपने ही सरकार के प्रति गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि भले ही इन सरकार में है लेकिन सरकार के मंत्री हमारी बात नहीं सुनते हैं. जहां हम लोग जल, जंगल और जमीन को बचाने का नाम करते हैं.
वहीं झारखंड में यह देखा जा रहा है की जल, जंगल और जमीन लूटी जा रही है. हजारीबाग जिला अंतर्गत सीसीएल के अमरपाली परियोजना में वन भूमि पर आरकेटीसी ज्वाइंट वेंचर द्वारा अवैध परिवहन को बंद करवाने को लेकर सरकार से मांग कर रहे हैं. लेकिन सरकार हमारी बात नहीं सुन रही है.
गौरी रानी की रिपोर्ट