मोतिहारी : मनिहारी विधानसभा क्षेत्र के 15000 अमीराबाद गांव के लोग मनिहारी विधायक मनोहर प्रसाद सिंह के खिलाफ रोड नहीं तो वोट नहीं का नारा लगाकर आक्रोश जताया. मनिहारी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत दक्षिणी काटाकोष पंचायत के अमीराबाद गांव में 15000 बसने वाले आबादी को अबतक रोड नहीं मिला है.
अमीराबाद गांव के ग्रामीणों ने रोड के लिए स्थानीय प्रशासन और शासन से कई बार फरियाद लगाया है. लेकिन अबतक रोड से गांव के लोगों को निजाद नहीं मिला है. इसलिए मनिहारी विधानसभा क्षेत्र के वर्तमान विधायक मनोहर प्रसाद सिंह के खिलाफ अमीराबाद गांव के ग्रामीण वोट बहिष्कार करेंगे.
इस गांव में ग्रामीणों द्वारा हर वर्ष अपने निजी कोष से 70 से 80 हजार की लागत से चचली का पुल बनाया जाता है. लेकिन 10 वर्ष से मनिहारी विधानसभा क्षेत्र में राज करने वाला वर्तमान विधायक मनोहर प्रसाद सिंह अबतक इस गांव में ग्रामीणों के प्रति विकास के काम में ध्यान नहीं दिया है. अमीराबाद गांव के ग्रामीणों का यह भी कहना है रोड नहीं बनने के कारण गांव की गर्भवती महिलाओं को घर में बच्चे को जन्म देने पर मजबूर हो जाती है.
ग्रामीणों का कहना है कि अमीराबाद से मुख्य सड़क की दूरी 200 मीटर है. अगर इस गांव से मुख्य सड़क तक जोड़ दिया जाए तो गांव के ग्रामीणों को बहुत आसान होगा. लेकिन सुशासन बाबू का निकम्मी सरकार और मनिहारी विधानसभा क्षेत्र के वर्तमान विधायक विकास के नाम पर अब तक कोई काम नहीं दिखाया है. इसलिए अमीराबाद गांव के ग्रामीणों का कहना है कि चुनाव के समय झूठी आश्वासन देकर बड़े-बड़े नेता तो चले जाते हैं. लेकिन विकास के नाम पर अब तक कोई काम नहीं हुआ है. जोकि आज रोड नहीं तो वोट नहीं का नारा लगाते हुए वोट बहिष्कार करने की बात ग्रामीणों ने कही है.