पटना सिटी : किसान लोग आए दिन किसी न किसी समस्या जूझते रहते है. बेमौसम बरसात हो या मौसम की मार किसानों को हमेशा प्राकृतिक से समस्या बनी रहती है. लेकिन फतुहा के परसा गांव में किसान लोग फैक्ट्री संचालक से परेशान है. यहां के किसानों का फैक्ट्री संचालक से गुस्सा इस कदर भड़का की किसानों ने प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क JCB मशीन से काट दिया.
दरअसल, पूरे मामले के बारे में बताया जाता है कि परसा-नत्थूपुर सड़क के बीच में एक फैक्ट्री का निर्माण किया जा रहा है. जहां फैक्ट्री संचालक ने सड़क से सट कर फैक्ट्री की बाउंड्री करने लगा. तो फैक्ट्री के किसानों ने फैक्ट्री में आने वाले ट्रक पार्किंग के दृष्टिकोण से 20 फिट जमीन छोड़ने के लिए कहा. परन्तु फैक्ट्री मालिक ने किसानों की नहीं सुनकर सड़क से सटकर बाउंड्री करने लगा, तो फैक्ट्री के सामने के किसान ने गुस्से में सड़क को काट कर रास्ता अवरुद्ध कर दिया और फैक्ट्री संचालक के खिलाफ प्रदर्शन किया.
किसानों ने कहा कि फैक्ट्री का निर्माण जिस तरीके से हो रहा है. वैसे में ट्रक की पार्किंग सड़क पर होगी. जिससे सड़क अवरुद्ध रहेगा और हमलोगों का फसल नष्ट होगा. किसानों ने कहा कि अपनी फसल को बचाने के लिए फैक्ट्री संचालक को सबक सिखाने के लिए सड़क को काटा गया है. किसानों ने बताया कि यह इलाका राजधानी पटना के करीब है और यहां की जमीन की रजिस्ट्री कॉमर्शियल भइल्यू पर होती है. बिहार सरकार के अनुसार इस सड़क की चौड़ाई 32 फिट है. आसपास में दर्जनों फैक्ट्रियां खुली हुई है. सभी फैक्ट्रियों ने 32 फीट रास्ता रखकर बाउंड्री किया है. परन्तु यहां के संचालक मानने को तैयार नहीं है. इस किसान भी आर पार की लड़ाई के मूड में है.