पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हर सोमवार को जनता दरबार लगाते हैं और लोगों की फरियाद सुनते हैं. आज भी नीतीश ने जनता दरबार लगाया और लोगों की शिकायत सुन रहे हैं. लेकिन जनता दरबार के बाहर आज फरियादियों ने जबरदस्त हंगामा शुरू कर दिया. जो नियंत्रण कार्यालय बनाया गया है वहां फरियादियों ने जोर-शोर से हंगामा शुरू कर दिया उनका कहना है कि उनको मुख्यमंत्री से मिलने नहीं दिया जाता. अनपढ़ लोग रजिस्ट्रेशन कैसे कराए.
दरअसल फरियादियों का आरोप है कि अनपढ़ लोग किस तरह से मुख्यमंत्री से मिलेंगे जब कि ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन उनकी समझ से बाहर है. अब ऐसे में बिना रजिस्ट्रेशन के कैसे मुख्यमंत्री से मिले. जिसके बाद फरियादी का गुस्सा फूट पड़ा और नियंत्रण कक्ष के बाहर हंगामा शुरू कर दिया. वहीं और भी फरियादियों का कहना है कि रजिस्ट्रेशन करने के बाद 2 महीने तक भी नंबर नहीं आता है. लगातार फरियादी रजिस्ट्रेशन के बाद खाली हाथ लौट रहे हैं.
वहीं हंगामे के दौरान नियंत्रण कक्ष के पदाधिकारियों से ही सवाल जवाब करना शुरू कर दिया जिसके बाद सचिवालय थाना की पुलिस वहां पहुंची और उन्हें समझाने बुझाने की कोशिश की.
लेकिन वह फिर भी नहीं मान रहे थे इसके बाद एएसपी सचिवालय काम्या मिश्रा पहुंचे और वहां उन्होंने फरियादियों को समझा-बुझाकर उनकी समस्याओं को सुनकर जल्द निवारण का आश्वासन दिया, जिसके बाद फरियादी शांत होकर अपने घर को लौट गए.
विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट