मोतिहारी (सुगौली) : पूरा देश जहा कोरोना संक्रमण बीमारी से जंग लड़ रहा है. वहीं बिहार में में भी अब कोरोना ने अपना पैर पसार चुका है. ऐसे में सिर्फ लॉकडाउन ही इस संक्रमण को रोक सकता है. लेकिन लोगों को अपनी समझ ही नहीं है लोग इतने बड़े कोरोना महामारी वाले बीमारी से मजाक कर रहे है.
मामला सुगौली के पोस्ट ऑफिस का है जहां पर लोगों द्वारा किसी भी कीमत में सोशल डिस्टेंसिनग का पालन नहीं करना सबको कोरोना के करीब ले जा सकता हैं क्योंकि कोरोना से मजाक आपकी जीवन की आखिरी मजाक बन सकती हैं.
पोस्ट ऑफिस में पैसा निकालने के लिए आए ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को प्रशासन द्वारा जागरूक भी करना चाहिए. लेकिन प्रशासन को क्या यहा पर तो एक साहब को बैठने के लिए एक कुर्सी क्या मिल गई. साहब तो ये भी भूल गए कि वहां पर उनको कुर्सी तोड़ने के लिए नही भेजा गया है. बल्कि लोगों को सोशल डिस्टेंसिनग के बारे में जागरूक करने और लोगों को दूरी बनाकर लाइन में लगाने के लिए भेजा गया था. ताकि लोग तो अपने से गलती कर ही रहे है. तभी तो प्रशासन लगातार लोगों को जागरूक कर रही है. ऐसे ही पूरे देश में पुलिस प्रशासन को कोरोना वॉरियर्स के नाम से नहीं संबोधन किया जा रहा हैं.
दिव्यांशु रमन की रिपोर्ट