रांची : झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) की सातवीं से दसवीं तक पीटी की परीक्षा में हुए गड़बड़ी को लेकर अभ्यर्थी रांची में अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं. आज पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत राज्य के 24 जिले से अभ्यर्थी आज जेपीएससी मुख्यालय का घेराव करने पहुंचे थे. लेकिन प्रशासन की तरफ से इन्हें वहां से खदेड़ दिया गया. उन्हें वहां बैठने की अनुमति नहीं दी गई. इस दौरान सभी अभ्यर्थी आवाज दो, हम एक हैं… भाई-भतीजावाद बंद करो… सीट बेचना बंद करो… जब-जब छात्र जागा है, सत्ता का सिंहासन डोला है… जैसे नारे लगाते हुए जेपीएससी से वापस मोरहाबादी मैदान में जमा हो गए हैं.
अभ्यर्थियों ने कहा कि जेपीएससी जाएंगे और जाकर रहेंगे. हम लड़ने नहीं आए हैं. ये अन्याय हो रहा है. रिजल्ट जारी होने के बाद कट ऑफ जारी नहीं हुआ है. अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया है कि युवा ठगे जा रहे हैं. पैसे के बल पर नौकरी बांटी जा रही है. नाराज अभ्यर्थियों ने कहा कि हमारी संख्या कम थी इसलिए प्रशासन बलपूर्वक वहं से खदेड़ दिया. लेकिन हमलोग डरने वालों में से नहीं है. उन्होंने कहा हमारी लड़ाई जेपीएससी और सरकार से है. हम अपनी मांगें पूरी नहीं होने तक हार नहीं मानेंगे. हम एक बार फिर से पूरी ताकत से जेपीएससी का घेराव करेंगे, हार नहीं मानेंगे. आंदोलन को कुचलने का प्रयास किया जा रहा है. हमलोग इसका मुंहतोड़ जवाब देंगे.
अभ्यर्थियों को आरक्षण का नहीं मिला है लाभ
परीक्षाफल में दिव्यांगों के लिए प्रावधान पांच प्रतिशत आरक्षण का पालन नहीं किया गया है. इसके अलावा महिला आरक्षण, सैनिक आरक्षण का भी पालन नहीं किया गया है. उन्होंने कहा कि विज्ञापन के अनुसार 15 गुना पीटी परीक्षाफल का नियमावली का भी पालन नहीं किया गया है.
आंदोलनकारी छात्रों ने आरोप लगाया है कि कम नंबर लाने वाले कुछ छात्रों को भी पास कर दिया गया है. इसीलिए आयोग कट ऑफ भी जारी नहीं कर रहा है. जेपीएससी पास अभ्यर्थियों का कट ऑफ जारी करे और हजारों गड़बड़ी सामने आएगी.
गौरी रानी की रिपोर्ट