GOPALGANJ : विगत शुक्रवार को एक व्यवसाई से रंगदारी मांगने के फिराक में अपराधी को पुलिस को भनक लगते ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया. गुप्त जानकारी के अनुसार गोपालगंज जिलें के मिरगंज बाजार के कुछ व्यवसाईओ से लगातार अपराधी हथियार के बल पर पैसे की उगाही तथा व्यवसाईओं को जान से मारने की धमकी मिल रही थी. अपराधी मीरगंज बाजार के आस-पास घटना का अंजाम देने की फिराक में था .
जहां मीरगंज थानाध्यक्ष द्वारा इसकी सूचना वरीय पदाधिकारियों को देते हुए सूचना का सत्यापन हेतु थाना के पदाधिकारी सहित बल के साथ थाना से उक्त बाजार में प्रस्थान किया तथा मीरगंज के अगल-बगल इलाकें घुमकर अज्ञात अपराधियों का पता किया जाने लगा.इसी क्रम में करीब साढ़े आठ बजे गुप्त सूचना के आधार पर एवं वैज्ञानिक दृष्टिकोण से ज्ञात हुआ कि दो-तीन अज्ञात अपराधी साहु जैन ढाला के आस-पास घूम रहें है.
सूचना पाकर करीब नौ बजे जैसे ही साहु जैन स्कूल पेट्रोल पम्प के पास थानाध्यक्ष अपने दल-बल के साथ पहुंचे तो देखे कि एक मोटरसाइकिल पर सवार दो अज्ञात व्यक्ति एक व्यक्ति से संपर्क कर रहा था.तीनों व्यक्ति पुलिस को देख भागने लगे, जिनलोगों में से एक व्यक्ति को पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ लिया गया तथा दो व्यक्ति भागने में सफल रहें. पकड़े हुए व्यक्ति से नाम, पता पूछने पर अपना नाम सचिन कुमार उम्र बीस वर्ष, पिता भोला सिंह गोपालगंज जिले के मीरगंज थाना के हरखौली पूरब टोला नंबर पंद्रह का निवासी बताया.
जिसका विधिवत शरीर की तलाशी लेने पर एक पिस्टल तथा दो जिन्दा कारतूस एवं मोबाईल फोन बरामद हुआ. जिसे पुलिस ने विधिवत जब्ती सूची बनाकर जब्त किया गया तथा पूछताछ के क्रम में सचिन कुमार ने व्यवसाईओं से रंगदारी स्वरूप रूपए की मांग करने की बात स्वीकार किया है. जिसका मीरगंज थाना में कांड संख्या 102/2023 धारा-25 (1-बी) ए/26 (1)/35 आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज किया गया है.
संवाददाता अमित कुमार गुप्ता