PATNA – बिहार के अरवल जिले में सोमवार को एक लड़के के एक्सीडेंट हो गया जिसके बाद आरोपित द्वारा उससे सूबे के एक सरकारी अस्पताल पीएमसीएच इलाज कराने को कह कर लाया गया। पीड़ित के भाई विकास ने आरोप लगाया है की पीएमसीएच परिसर में बनाये गए टीओपी के पुलिकर्मियों ने उसके साथ मारपीट की है। पीड़ित विकास की माने तो पीएमसीएच में उसके छोटे भाई जो की घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया था उसे आरोपीयो द्वारा लाया तो गया परन्तु उसका इलाज़ नहीं करवाया गया। आरोपित पुलिस की मिली भगत से वहां से चलते बने। वही पीड़ित के परिजन का कहना है की पुलिस ने उनकी शिकायत दर्ज नहीं की साथ ही हमारे साथ मारपीट भी की।
मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित के परिजन दो दिनों से पीएमसीएच में घायल का इलाज करवा रहे है। वही परिजन ने थाना में इस मामले मे कोताही बरतने आरोपितों से सांठगांठ करने की बात कही है। फिलहाल पीड़ित पीएमसीएच में इलाजरत है। परीजन शिकायत नहीं दर्ज करने से नाराज नजर आ रहे है। इस पर फिलहाल पुलिस अधिकारीयों का बयान नहीं आया है।
पटना से अनु प्रकाश की रिपोर्ट