PATNA: बीजेपी प्रदेश कार्यालय में बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने मीडिया से बातचीत करते हुए बड़ा बयान दिया है। आपको बता दें कि बीजेपी का सहयोग कार्यक्रम चलता था उसी के तहत जन कल्याण संवाद के अंतर्गत जो लोग मुख्यमंत्री के जनता दरबार में सोमवार को जाते हैं और निराश होकर वापस लौटते हैं वह मंगलवार को बीजेपी ऑफिस में आकर अपनी समस्याओं को रखते है। विजय सिन्हा ने कहा प्रशासन के लोग न्याय नहीं दिलवा पा रहे हैं।
नेता प्रतिपक्ष ने अपराध को लेकर के लिए सरकार पर निशाना साधा और कहा अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं हो ना कहीं ना कहीं सत्ता संरक्षित कर अपराधियों को बचाने का खेल हो रहा है। विजय सिन्हा ने कहा अपराधियों को प्रशासन का सहयोग मिलना दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है।
तेजस्वी यादव का कोर्ट से राहत मिलने पर कहा न्यायालय का अपना कार्य है, उस कार्य में किसी का वक्तव्य का जरूरत नहीं है। इतना जरूर है कि संवैधानिक पद पर बैठे लोग संवैधानिक संस्था के प्रति निर्णय उनके अनुकूल हो या विपरीत हो प्रतिक्रिया नहीं देनी चाहिए सम्मान करना चाहिए। आज दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है कि न्यायालय के द्वारा फैसला राजद के पक्ष में नहीं आएगा तो बीजेपी को घसीटेंगे, और अगर उनके अनुकूल आएगा तो बीजेपी को कहेंगे यह लोग गलत फसा रहे हैं।
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट