PATNA: शुक्र है पटना लापता लाडो शुक्रवार को मिल गई। बीस दिन से लापता माता-पिता की लाडली उर्फ लाडो को पटना पुलिस की स्पेशल टीम ने सुरक्षित बरामद कर लिया। बीस दिन माता पिता और परिवार पर क्या गुजरी होगी, इसकी कल्पना नहीं की जा सकती है। लाडो की बरामदगी के साथ ही पटना में एक ऐसे गिरोह का पर्दाफास भी हो गया जिसकी कल्पना से हर माता पिता अब सचेत हो जाएंगे। जिसका खुलासा खुद पटना पुलिस कर रही है।
राजधानी में बड़े गिरोह का खुलासा हुआ है। 20 दिनों से लापता मासूम लाडो को स्थानीय लोगों की मदद से पटना पुलिस ने बरामद कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार मासूम लाडो के साथ बर्बरता पूर्ण व्यवहार किया है। दरअसल पटना के गाँधी मैदान थाना क्षेत्र के लालजी टोला स्थित किराये के मकान से मासूम लाडो बरामद हुई है।
चौकाने वाली बात है की इस घनी आबादी वाले इलाके में देह- व्यापार के धंधे के साथ-साथ बच्चो का अपहरण और चोरी कर रखा जाता था। जिसका खुलासा हुआ है। दरअसल पीरबहोर थाना क्षेत्र से लापता लाडो बीते 20 दिन पहले लापता हुई थी।
जिसको लेकर पुलिस को परिजनों और स्थानीय लोगों को काफी आक्रोश का सामना करना पड़ा था। वहीं शुक्रवार को स्थानीय लोगों की मदद से 3 साल की मासूम लाडो के साथ चार अन्य संदिग्ध महिलाओें व सरगना महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर बच्ची को बरामद कर लिया है।
पटना से क्राईम रिपोर्टर अन्नू प्रकाश की रिपोर्ट