श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर हमला किया है. आतंकवादियों ने श्रीनगर के एचएमटी इलाके में सुरक्षाबलों पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. जिसमें दो जवानों के शहीद होने की खबर है. वहीं एक जवान के घायल होने की भी खबर सामने आई है. घायल को आर्मी स्थित अस्पताल में लाया गया है. जहां इनका इलाज चल रहा है.
वहीं, सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. ज्यादा जानकारी का इंतजार है. जानकारी के मुताबिक, हमला दोपहर बाद हुआ. सेना के जवान श्रीनगर के बाहरी एचएमटी इलाके में गश्त पर निकले थे. इस दौरान अचानक आतंकवादियों ने उन पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी.
