मोतिहारी : 20 वर्षों से फरार चल रहे डकैत दस्यु सरगना बीरबल चौधरी उर्फ फुलेनी चौधरी उर्फ फुलेनी मल्लाह को बिहार पुलिस की स्पेशल टीम ने पूर्वी चंपारण के सुगौली थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है. वह करीब चार दर्जन अपराधों में वांछित था. उसपर मोतिहारी, बेतिया, बगहा, गोपालगंज, मुजफरपुर सहित कई जिलों में मुकदमा दर्ज है. उसके पास से एक कट्टा और एक गोली बरामद हुआ है.
80 और 90 के दशक में कायम रहा आतंक
पुलिस ने सुगौली थाना के सुगांव द्वारदेवी मंदिर के पास से उसकी गिरफ्तारी की है. वह पूरे चंपारण सहित गोपालगंज जिले का आतंक रहा है. पश्चिम चंपारण के योगापट्टी थाना क्षेत्र के ठाकराहा भरपटिया गांव निवासी बीरबल चौधरी का आतंक 80 और 90 के दशक में कायम रहा. एसपी नवीन चंद्र झा ने बताया कि उसके विरुद्ध योगापट्टी, बगहा, रामनगर आदि थाना क्षेत्रों में वर्ष 1984 से लेकर 2000 तक दर्जनों लूट, फिरौती के लिए अपहरण, रंगदारी व हत्या के मामले दर्ज हैं.
पुलिस को मिली थी गुप्त सूचना
पूर्व में उसके सहयोगी परीक्षण यादव, रुदल खलीफा, राम नारायण यादव, सुरेश गोंड आदि पुलिस मुठभेड़ में मारे जा चुके हैं. इसके बाद से बीरबल छिपकर रहता था और अपराध करता था. इस दौरान उसके सुगौली थाना क्षेत्र में पहुचने की गुप्त सूचना पुलिस को मिली. यहां पुलिस ने छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया.
छापेमारी टीम का नेतृत्व सदर डीएसपी अरुण कुमार गुप्ता कर रहे थे. वहीं पुलिस टीम में सुगौली थानाध्यक्ष विवेक जायसवाल, टेक्निकल सेल के सब इंस्पेक्टर मनीष कुमार, सिपाही चिरंजीवी, नित्यानंद दुबे व मुन्ना कुमार आदि शामिल थे.