बिहार: राजधानी पटना में चोरों का आतंक लगातार बढ़ता ही जा रहा है. परसा के नाथूपुर गांव में चोरों ने बेख़ौफ़ हो कर चोरी को अंजाम दिया। इस दौरान चोरों ने दो घरो में चोरी की जिसमे करीबन पांच लाख रुपये और अन्य कीमती वस्तुएं लेकर फरार हो गए. घटना के बाद से ग्रामीणों में खौफ का माहौल है. गांव के लोगों का कहना है कि आए दिन इस गांव में शराब की डिलीवरी होती है. ऐसे में यह गियर का अड्डा बाजी का बन चुका है. जिसके कारण उन्हें कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है. यहाँ तक की उनके घर की बहू-बेटियों का भी निकलना मुश्किल होगा। ग्रामीणों को पुलिस से काफी उम्मीदे थी लेकिन वह हमेशा सिर्फ आश्वासन देती है. इस क्रम में पुलिस द्वारा कोई भी एक्शन नहीं लिया जाता.
दरअसल परसा की नाथूपुर गांव के रहने वाले किशोर कुमार के घर से लाखों रुपए के जेवरात और कुछ पैसे लेकर चोर फरार हो गए. पास के ही एक और अविनाश कुमार शर्मा के घर में भी चोरी हुई जिसमे करीबन 2-3 लाख रुपये की चोरी का मामला सामने आया.इस इलाके में यह पहली चोरी की घटना नहीं है. आए दिन ऐसे घटनाएँ होती रहती है लेकिन पुलिस सिर्फ हाथ पर हाथ धरी बैठी हुई है.
ग्रामीणों की माने तो इस छेत्र में पक्की सड़क नहीं है. जिसके परिमाणस्वरूप उन्हें आने-जाने में बहुत मुश्किल होता है. अब ऐसा प्रतीत हो रहा है की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सारे दावे झूठे साबित हो रहे है. मुख्यमंत्री द्वारा कुछ दिन पूर्व ही यह आश्वासन दिया गया था की कोई भी परेशानी हो तब आम लोग 112 न. पर डायल करेंगे. तत्पश्चात वहां पुलिस कम से कम समय में पहुंच जाएगी। लेकिन इसका भी कुछ अच्छा खासा फायदा लोगों तक नहीं पहुंच पाया है.
-संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट