PATNA: राजधानी पटना में फिर चोरी की घटना हुई है। इस बार नागेश्वर कालोनी के परमानंद पथ के वासुदेव विहार अपार्टमेंट को चोरों ने निशाना बनाया। फ्लैट नंबर 202 और 305 में ताला काटकर शातिरों ने चोरी की बड़ी घटना को अंजाम दिया। 305 नंबर फ्लैट रिटायर डीआईजी विनोद कुमार चौधरी का है और 202 नंबर फ्लैट एमवीआई अधिकारी गिरिश कुमार का है।
दोनों ही पटना में नहीं हैं। दोनों ही फ्लैट से शातिर लाखों की ज्वेलरी और अन्य महंगे सामान की चोरी कर लिए हैं। दोनों पीड़ितों से पुलिस की बात हुई लेकिन उन्होंने कहा कि उनके घर कैश नहीं था। हालांकि दोनों ने पुलिस से कहा कि वे घर देखने पर ही बता सकते हैं कि क्या क्या चोरी हुई है। चोरी की घटना शनिवार की देर रात हुई। रविवार को देर शाम घटना की जानकारी केयर टेकर राजू को हुई इसके बाद पुलिस को जानकारी दी गई।
घटना की जानकारी मिलते ही बुद्धा कालोनी, कोतवाली और एसके पुरी थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई। मामला बुद्धा कालोनी थाने का है। पुलिस मामले में छानबीन कर रही है। सो रहा था गार्ड, चहारदीवारी फांदकर अंदर घुसे चोर केयर टेकर राजू ने बताया कि डीआईजी सर शनिवार को ही अपने संबंधी के यहां गए हैं। वहीं फ्लैट नंबर 202 के ऑनर पिछले 15 दिनों से पटना में नहीं हैं।
इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस वहां नियुक्त गार्ड और केयर टेकर से काफी देर तक पूछताछ की। पूछताछ में पता चला कि अपार्टमेंट का गार्ड शनिवार की रात को दस बजे ही सो गया था। रविवार की शाम जब केयर टेकर आया और हर फ्लोर पर घूम रहा था तब उसे घटना की जानकारी हुई।
इधर पुलिस घटनास्थल का सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है। फुटेज में तीन शातिर दिखाई दे रहे हैं जो चहारदीवारी फांदकर अपार्टमेंट में दाखिल हुए हैं। तीनों की पहचान पुलिस कर रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही शातिरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
पटना से क्राईम रिपोर्टर अन्नू प्रकाश की रिपोर्ट