द एचडी न्यूज डेस्क : राजधानी पटना से एक बड़ी खबर आ रही है. पटना में चोरों का आतंक जारी है. आज सुबह-सुबह शिवालिका अपार्टमेंट के सात फ्लैटों में लाखों की चोरी हो गई है. गैस कटर से चोरों ने ताला काटा. सीसीटीवी में चोरों की करतूत कैद हो गई है. डॉग स्क्वाड और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है. एसके पुरी थाना के बोरिंग कैनाल रोड की घटना है.
बताया जा रहा है कि करोड़ों के सोने और कैश पर हाथ साफ किया है. स्थानीय लोग गश्ती पुलिस पर सवाल उठा रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार सभी चोर पिस्टल लेकर आए थे. चोरी करने के बाद हथियार लेकर आए चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम देकर गैस कटर और खंती फेंक दिया.
यह भी देखें : https://youtu.be/gtudDpO94Pk
अन्नु प्रकाश की रिपोर्ट