द एचडी न्यूज डेस्क : राजधानी पटना में इन दिनों चोरों का आतंक लगातार जारी है. ताजा मामला पत्रकार नगर थाना क्षेत्र का हनुमान नगर का है. जहां चोरों ने सचिवालय सहायक मनोज कुमार एवं उनके भाई किशोर कुमार के फ्लैट से 12 लाख रुपए के कीमती गहने और डेढ़ लाख नगद की चोरी कर ली है. इस संबंध में सचिवालय सहायक ने पत्रकार नगर थाने में लिखित शिकायत दी है. पुलिस मामले को दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज खंडालकर चोरों की पहचान में जुटी है.
बताया जाता है कि मनोज कुमार एवं किशोर कुमार अपनी भांजी की शादी में शामिल होने के लिए पूरे परिवार के साथ 26 जनवरी को बेतिया चले गए थे. इस दौरान उनके घर पर कोई नहीं था. बंद घर होने के कारण चोरों ने दोनों के फ्लैट में रहने एवं नगद रुपए को गायब कर दिया.
अन्नु प्रकाश की रिपोर्ट