द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार की राजधानी पटना से एक बड़ी खबर आ रही हैं. अपराधियों का तो गुंडागर्दी आपने अक्सर सुना होगा. लेकिन आज पटना में किन्नरों ने सरेआम एक दुकानदार से गुंडागर्दी करते दिखाई दे रहे हैं. चंदा के नाम पर दुकान के मालिक से गुंडागर्दी की.
बताया जा रहा है कि 25 किन्नरों की संख्या 25 के आसपास थी. सभी किन्नरों ने दुकान में जमकर उत्पात मचायी. साथ ही दुकान में काफी तोड़फोड़ भी की. दुकान के शीशे भी टूटने की खबर आयी है. दुकानदार मालिकों को गंभीर चोटें आई है जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना राजा बाजार के पिलर नंबर-49 की बतायी जा रही है.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट