द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार सहित राजधानी पटना में अपराधियों का आतंक जारी है. अपराधी आए दिन किसी न किसी वरदात को अंजाम दे रहे हैं. बदमाशों ने कैब ड्राइवर को गोली मारी. घायल अवस्था में अस्पाताल में भर्ती किया गया. पटना के जक्कनपुर के लेबर कोर्ट के पास की घटना है. घटनास्थल पर पुलिस पहुंच जांच में जुटी.
आपको बात दें कि राजधानी पटना में इन दिनों अपराधियों का प्रशासन का थोड़ा भी डर नहीं. ताजा मामला पटना के जक्कनपुर थाना मीठापुर बी एरिया के लेबर कोर्ट के दुर्गा मंदिर के पास का है जहां एक टैक्सी ड्राइवर को तीन से चार की संख्या में अज्ञात अपराधियों ने गोली मार ड्राइवर को घायल कर दिया. वहीं स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस रखवा कर टैक्सी ड्राइवर को इलाज के लिए पटना के पीएमसीएच अस्पताल में भेजा घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी.
वहीं आपको बताते चलें कि जांच में जुटी पुलिस को घटनास्थल के पास से एक जिंदा कारतूस भी हुआ है. बरामद मामूली से विवाद को लेकर टैक्सी ड्राइवर को अज्ञात अपराधियों ने टैक्सी ड्राइवर के पेट में गोली मारी. घटना बुधवार की रात 10:30 बजे की है. गोली लगने से घायल वक्त का नाम अमर कुमार है जो कि गोपालगंज का रहने वाला है. पटना में रहकर ओला का गाड़ी चलाकर अपना पालन पोषण करता है.
यह भी देखें : https://youtu.be/NV6liElDWLA
अन्नु प्रकाश की रिपोर्ट