बिहार बोर्ड की दसवीं के नतीजों का इंतजार कर रहे छात्रों को रिजल्ट के लिए अभी थोड़ी और प्रतीक्षा करनी पड़ सकती है. विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक अब रिजल्ट शुक्रवार 22 मई को घोषित किया जाएगा. इसी कड़ी में शिक्षा विभाग के अधिकारियों और बोर्ड के आईटी सेल के साथ हुई बैठक में ये फैसला किया गया कि शुक्रवार दोपहर बाद बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड अध्यक्ष और सचिव रिजल्ट जारी करेंगे.
विश्वस्त सूत्रों ने बताया, बोर्ड नहीं चाहता है कि टॉपर्स मामले में पिछले सालों की तरह कोई गड़बड़ी हो. इसलिए हर तरह से दो तीन बार वेरीफाई करने के बाद ही रिजल्ट जारी किया जाएगा. काफी गुप्त तरीके से रिजल्ट जारी करने की प्रक्रिया अपनाई जा रही है. अध्यक्ष आनंद किशोर पूरी तरह से खुद हर पहलुओं पर नजर रख रहे हैं. कई कर्मचारियों को देर तक रुकने के लिए भी कहा गया है.
