हजारीबाग : झारखंड के हजारीबाग जिले से बड़ी खबर आ रही है. हजारीबाग के बरही थाना अंतर्गत नईटांड गांव में रविवार संध्या विसर्जन जुलूस देखने जा रहे 17 साल के किशोर रूपेश कुमार की एक दूसरे समुदाय से मारपीट के बीच मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार वहां पर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है. साथ ही पुलिस ने एक लोगों को गिरफ्तार भी किया है. लोग आक्रोशित होकर आगजनी कर रहे हैं. बता दें कि वह नईटांड ग्राम निवासी सिकंदर पांडे का पुत्र था. मारपीट में रूपेश गंभीर रूप से घायल हो गया था. उसे तत्काल बरही अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. रूपेश अपने माता-पिता का एकलौता पुत्र था. वहीं, ग्रामीण जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे हैं.
आपको बता दें कि रविवार की देर संध्या हजारीबाग के बरही थाना क्षेत्र के दुलमहा में मूर्ति विसर्जन के क्रम में कुछ युवकों के बीच मारपीट की घटना घटी. जिसमें नई टांड़ के सिकंदर पांडेय के 17 वर्षीय इकलौते पुत्र रूपेश कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया था. जिसे स्थानीय लोगों की मदद से अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया, जिसे चिकित्सकों के द्वारा मृत घोषित किया गया था. मृत्यु की सूचना से गांव में सनसनी फैल गई लोग अनियंत्रित हो गए.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मृतक सरस्वती प्रतिमा विसर्जन कार्यक्रम में जा रहा था, इसी बीच मारपीट की घटना घटी. हालांकि हमला किसने और क्यों किया स्पष्ट पता नहीं चल रहा है. घटना की जानकारी मिलते ही शांति व विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए एसडीओ पूनम कुजूर, डीएसपी नाज़िर अख्तर और पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी नीरज कुमार सिंह दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए.
ग्रामीणों के अनुसार असामाजिक तत्वों के द्वारा एक मारुति सहित घर दुकान और हर खड़ी कुछ ऑटो में आग लगा दिया गया है. लोग खौफजदा है और अत्यधिक पुलिस बल की मांग कर रहे है. लोगों को घर से बाहर नहीं निकलने दिया जा रहा है. देर रात तक एसपी की भी आने की सूचना मिली है. हालांकि कुछ लोगों के द्वारा अफवाहें भी फैलाई जा रही है.
पुलिस प्रशासन ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की बात है. अगले आदेश तक पूरे हजारीबाग में इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया गया है. स्थिति बिल्कुल सामान्य व नियंत्रण में है. पुलिस मामले की छानबिन में जुट गई है. इधर, अस्पताल में मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. अस्पताल में सामाजिक व राजनीतिक कार्यकर्ता पहुंच चुके है. मिली जानकारी के अनुसार पुलिस गिरफतारी में जुटी हुई है.
हजारीबाग जिले में आधी रात से ही इंटरनेट बंद
उधर, घटना के बाद बढ़ते तनाव को देखते हुए जिला प्रशासन ने रविवार की आधी रात से ही इंटरनेट सेवा पर पाबंदी लगा दी है. प्रशासन से ऐसा इसलिए किया है कि शरारती तत्वी इस घटना को लेकर कोई अफवाह उड़ा कर माहौल खराब करने की कोशिश नहीं कर सके. इंटरनेट सेवा ठप होने से लोग परेशान हैं. सोमवार सुबह जब लोग सो कर उठे तो पता चला कि इंटरनेट सेवा ठप है.
चतरा और कोडरमा में भी इंटरनेट सेवा ठप
हजारीबाग के अलावा कोडरमा जिले में भी प्रतिमा विसर्जन के दौरान हिंसक झड़प की बात सामने आने के बाद जिला प्रशासन ने आधी रात से इंटरनेट सेवा पूरी तरह से बंद कर दी है. चतरा, कोडरमा और हजारीबाग जिला आपस में एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं, इसी के मद्देनजर जिला प्रशासन ने इन तमाम जिलों में एहतियात के तौर पर इंटरनेट सेवाएं ठप कर दी हैं. ग्राहकों के मोबाइल पर लगातार जीयो और एयरटेल जैसी कंपनियों की ओर से यह संदेश भेजा जा रहा है कि आपकी इंटरनेट सेवा अस्थाई रूप से स्थगित कर दी गई है.
गौरी रानी और संघप्रिय वशिष्ठ की रिपोर्ट