PATNA CITY: रेलवे प्रशासन द्वारा पटना सिटी के मेहंदीगंज गुमटी के पास अतिक्रमण से मुक्त कराने में दुकानदार अनिल साह ने आत्मदाह किया था। जिसमे अनिल साह की मौत हो गई और तीन लोग झुलस गए। जिसका इलाज अभी चल रहा है।
दुकानदार की मौत के बाद मामला तनाव पूर्ण हो गया है। इस घटना के बाद पूरे इलाके के लोग पुलिस पर आक्रोशित है और दोषी पुलिसकर्मियों पर कानूनी करवाई करने और बेकसूर लोगो पर दर्ज किया गया है। केस को वापस लेने के साथ साथ मृतक के परिवार को मुआवजे देने की मांग कर रहे है। लोगों के आक्रोश को देखते हुए पटना सिटी SDO और ASP अपने दल बल के साथ पीड़ित परिवार के पास पहुंचे।
जहां उन्होंने पारिवारिक लाभ के साथ मुआवजा देने का आश्वासन देकर लोगों को शांत कराया। वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कालेज भेज दिया है। साथ ही CCTV फुटेज के आधार पर जांच कर दोषियों पर करवाई करने का भरोसा भी दिया है।
गौरतलव है की मेहंदीगंज गुमटी के पास अतिक्रमन हटाने के लिए पुलिस बल गई थी । जिसमे एक दुकानदार ने पेंट में इस्तेमाल होने वाला थिनर छिड़क कर आत्म दाह कर लिया था। जिससे स्थानीय लोगो ने आनन फानन में घायल दुकानदार को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां दुकानदार की हालत नाजुक होता देख रेफर कर दिया। जिसके बाद परिजनों ने बेहतर इलाज के लिए दिल्ली ले जा रहे थे, पर रास्ते में ही दुकानदार की मौत हो गई।
पटना सिटी से अनिल कुमार की रिपोर्ट