PATNA/KHAGAUL : नगर के दल्लुचक चरघरवा मोड़ स्थित एक किरायेदार ने अपने मकान मालिक के बैग में रखे तीस लाख रुपया नगद निकाल कर भाग गया। मकान मालिक वंदना सिंह ने दिए गए लिखित आवेदन में बताया कि कल बुधवार को घर में लगे सीसीटीवी फुटेज में देखा कि दो लड़का मेरे घर से बैग लिए तेजी से भाग रहा है। जिसमें एक लड़का अनुराग कुमार और दूसरा इसका दोस्त दल्लूचक आनंद मार्केट का रहने वाला रिशु कुमार है। खगौल पुलिस ने दोनों आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज की तैयारी में है।
इस सम्बंध में खगौल थाना प्रभारी फूल देव चौधरी ने बताया कि दल्लूचक चरघरवा मोड़ स्थित तीस लाख के ले भागने का मामला सामने आया त्वरित कार्रवाई करते हुए पैसा लेकर भागने वाला 2 लोगों को पकड़ लिया गया है। पकड़ा गया एक युवक को एसआई कंचन सिंह एवं एएसआई अनुरोध शर्मा ने एक युवक को स्टेशन से बरामद किया गया। अनुराग दिल्ली भाग रहता था। अनुराग से गहनता से पूछा ताछ किया गया तो बताया कि 1 लाख में दो एप्पल का सेकंड हैंड मोबाइल पटना बोरिंग रोड दुकान से खरीदा वही युवक ने बताया कि बाकी पैसा रिशु को रखने के लिए दिया था।
पूछताछ के बाद रिशु को भी पकड़ा गया।इन लोगो के पास से 10 लाख नगद और पटना से खरीदा गया सेकंड हैंड एप्पल का दो मोबाइल बरामद कर लिया गया है। पूछताछ जारी है कल दोनों को न्यायिक हिरासत भेजा जाएगा।